गुरु पूर्णिमा पर संतों का किया सम्मान: मुख्यमंत्री का संदेश, शॉल, श्रीफल और नकद राशि की भेंट
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
10 जुलाई 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
*गुरु पूर्णिमा पर संतों का किया सम्मान: मुख्यमंत्री का संदेश, शॉल, श्रीफल और नकद राशि की भेंट*
बीकानेर, 10 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के धर्मगुरूओं, महंतों एवं पुजारियों का सम्मान किया गया।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र से राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद महाराज पंच मंदिर धूनीनाथजी, महंत विमर्शानन्द महाराज लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी व महंत रामदयाल, कोलायत से अशोकानंद महाराज एवं चंद्रशेखर भजन दास महाराज, नोखा से पीठाधीश्वर रामानंद महाराज एवं फक्कड़नाथ, लूणकरणसर से क्षमाराम महाराज एवं बीरबल नाथ महाराज, खाजूवाला से विश्वनाथ तथा श्रीडूंगरगढ़ से सोमनाथ महाराज को सम्मानित किया गया।देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा के नेतृत्व में किशोर शर्मा, गोपाल आचार्य, रितेश श्रीमाली, संदीप शर्मा, योगेंद्र शास्त्री एवं राजेंद्र राजपुरोहित आदि ने विभाग की ओर से कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।
धर्मगुरुओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश, 2100, रुपए नकद दक्षिणा, श्रीफल, शॉल, फल, मिठाई, माला भेंट की गई।
इस दौरान सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, मोहन सुराणा और दुर्गा शंकर व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 Comments
write views