नगरीय निकाय ने पीएमएवाई-यू के लाभार्थियों के लंबित भुगतान के लिए शासन से की अपील
bahubhashi.blogspot.com
24 जून 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
नगरीय निकाय ने पीएमएवाई-यू के लाभार्थियों के लंबित भुगतान के लिए शासन से की अपील
देशनोक (बीकानेर), 24 जून 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देशनोक नगर पालिका क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को दिसंबर 2024 से लंबित किश्तों का भुगतान न होने पर नगर पालिका देशनोक के चेयरमैन सीए ओमप्रकाश मुंधड़ा ने शासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने पीएमएवाई-यू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रूडसिको जयपुर को लिखे पत्र में बताया कि पात्र लाभार्थियों की सूची पहले ही नगर पालिका द्वारा अनुमोदित की जा चुकी है, बावजूद इसके आवश्यक दस्तावेज, सत्यापन और निर्माण कार्य की संतोषजनक प्रगति के बावजूद किश्तों का भुगतान नहीं हो पाया है।
चेयरमैन मुंधड़ा ने पत्र में लिखा कि इस देरी के कारण आवास निर्माण प्रभावित हो रहा है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को वित्तीय तनाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि लंबित किश्तों को तत्काल जारी करने के निर्देश जारी किए जाएं, ताकि आवास निर्माण शीघ्रता से पूरा हो सके।
इस पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय विधि मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, जयपुर के स्थानीय निकाय निदेशक, बीकानेर जिला कलेक्टर एवं स्थानीय स्वशासन विभाग के उप निदेशक को भी भेजी गई है।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views