दूषित जल सप्लाई, रानीबाजार अंडर पास क्षेत्र के निवासी परेशान
bahubhashi.blogspot.com
27 जून 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
दूषित जल सप्लाई, रानीबाजार अंडर पास क्षेत्र के निवासी परेशान
रानीबाजार अंडर पास क्षेत्र के नजदीक अंबेडकर सर्किल के पास, सोहन कोठी के पीछे, महाराजा ट्रेवल्स & मारुति गैराज वाली गली में आज फिर से गंदला और बदबूदार पानी सप्लाई होने से लोगों ने रोष जताया । इलाके के युवा निवासी श्याम निर्मोही ने बताया कि पहले भी दूषित जल सप्लाई की शिकायत की गई थी। आज फिर से दुर्गंधयुक्त पानी आने से घरों में पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है ।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views