bahubhashi.blogspot.com
24 जून 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
*स्वामी आरएन ग्लोबल की हर्षिता का सुयश*
करणी नगर स्थित स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12th की टॉपर हर्षिता अग्रवाल ने 12th के साथ NEET में सेलेक्ट होकर विद्यालय के नाम को गौरवांवित किया है।NEET में 7871 वीं रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा ने बताया कि विद्यालय में इंटीग्रेटेड कोर्स तथा बिना ट्यूशन के अध्यापकों के सहयोग एवं माता पिता के आशीर्वाद से उसने यह सफलता प्राप्त की है।छात्रा ने कक्षा 12th में 95.60 %अंक प्राप्त करने के साथ ही प्रथम प्रयास में अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग के साथ अपने माता पिता रिंकू एवं मनोज अग्रवाल को प्रदान किया। प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई ने बताया की हर्षिता ने कक्षा नर्सरी से 12 तक इसी विद्यालय में अध्ययन किया तथा विद्यालय की सभी सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भरपूर भाग लिया है। विद्यालय समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने हर्ष व्यक्त करते हुए हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया कि भविष्य में भी विद्यालय में दो वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को NEET तथा JEE की निशुल्क तैयारी कक्षा 11वीं एवं 12वीं के साथ ही करवाई जाएगी।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views