बीकानेर पुलिस ने जयपुर में पकड़े 50,000 हजार के इनामी दो भाई
bahubhashi.blogspot.com
26 जून 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर पुलिस ने जयपुर में पकड़े 50,000 हजार के इनामी दो भाई
Internet media
बीकानेर
बीकानेर पुलिस DST ने सूचना पर जयपुर पहुंच एक होटल में छिपे इनामी दो भाइयों को पकड़ा । हालांकि वे 4 घंटे की भागदौड़ के बाद काबू में आए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने होटल को घेरा और रेड की। मुलजिम रूम की खिड़कियों से निकल भागे। जयपुर पुलिस व DST बीकानेर ने 4 घंटे तक कड़ी मेहनत करके दोनों को ढूंढा और दस्तयाब किया।
पुलिस टीम ने भी सुबह 5 बजे से संदिग्ध होटल पर अलग - अलग हुलिया व अलग - अलग स्टाल व काम करते सम्पूर्ण रेकी की ओर फिर रेड की, 25000 ,25000 हजार के इनामी महेंद्र बिश्नोई , मनरूप बिश्नोई को जयपुर पुलिस की मदद से DST ने दबोचा (नशे का सौदागर महेंद्र बिश्नोई कुल तीन गंभीर प्रकरणों में था वांछित)
पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में 11 महीने पहले बीछवाल में हुई शाहरुख हत्याकांड में शातिर ईनामी अपराधी महेंद्र बिश्नोई, मनरूप बिश्नोई को DST बीकानेर ने आरोपी को आज दस्तयाब कर लिया। 11 महीने से था फरार। दोनों आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश ,दिल्ली ,बिहार सहित राजस्थान के कई शहर में फरारी काटी।
महेंद्र और मनरूप पर बीकानेर के अलग अलग पुलिस थानों में 16 गंभीर प्रकरण व मनरूप बिश्नोई पर 5 मुकदमे दर्ज हैं।
*DST की टीम को 11 महीनों में मिली सफलता*
*बदमाशों ने अपना हुलिया बदला, वो परिचय भी नकली नाम मोहमद गोरी व प्रकाश गोदारा का देते थे।
*
संपूर्ण कारवाही ASP सिटी सौरभ तिवाड़ी, CO सदर IPS विशाल जांगिड़ म ci गोविंद सिंह चारण, DST के ASI दीपक यादव ,श्री राम व सूर्या प्रकाश तथा जयपुर आयुक्तालय के नवीन राणा ,शिवराज कांस्टेबल की भूमिका रही ।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views