खबरों में बीकानेर
अनेक संस्थानों ने कवि नेमीचन्द गहलोत को दी श्रद्धांजलि

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
अनेक संस्थानों दे कवि नेमीचन्द गहलोत को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर । बीकानेर के जाने-माने कवि नेमीचन्द गहलोत का पिछले शनिवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था। दिवंगत आत्मा को अनेक संस्थानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके निवास स्थान गंगाशहर रोड़ स्थित सोमवार को सुनील दत्त नागल, अनिल पाहुजा, के. कुमार. आहूजा, सैय्यद अख्तर, विजय शंकर गहलोत, शाकिर हुसैन चौपदार, मदन जैरी, नरसिंह भाटी, धर्मचंद जैन, राजु गहलोत, गणेश पंचारिया सहित आदि ने उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनिल पाहुजा ने कहा कि कवि नेमीचंद जी गहलोत व्यवसायी होने के साथ साथ एक कवि साहित्यकार भी थे, इन्होंने मां पर किताबें भी लिखी। सुनील दत्त नागल ने कहा कि नेमीचंद जी बीकानेर में होने वाले हर संगीतमय शाम कार्यक्रम में अतिथि बनकर कलाकारों की हौसला अफजाई करते रहे और उनके कार्यक्रमों में खुलकर सहयोग किया। नरसिंह भाटी ने कविता में नेमीचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
0 Comments
write views