Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिजली बिल की सच्चाई : खपत 100 यूनिट पर अब फ्यूल सरचार्ज 57 नहीं 28 रु 29 रु की राहत



खबरों में बीकानेर 














बिजली बिल की सच्चाई : खपत 100 यूनिट पर अब फ्यूल सरचार्ज 57 नहीं 28 रु 
29 रु की राहत 

इंटरनैट मीडिया 

*जयपुर: राजस्थान में बिजली सस्ती! फ्यूल सरचार्ज हुआ ‘आधा’, इतना कम आएगा बिल; आदेश जारी*
*Apr 06, 2025 / 07:39 am*

*जयपुर:* राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं से बेस फ्यूल सरचार्ज के रूप में 28 पैसा प्रति यूनिट की वसूली होगी। यह दर अब तक हो रही 57 पैसे यूनिट से आधी है। इसका आदेश राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) के निर्देश पर विद्युत निगम ने जारी किया है। लेकिन, पूर्व में तय मापदंड से ज्यादा हो चुकी वसूली को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

राजस्थान की तीनों डिस्कॉम की टैरिफ याचिकाओं पर 26 जुलाई 2024 को नियामक आयोग ने टैरिफ 2024-25 के लिए पारित आदेश में वास्तविक फ्यूल सरचार्ज के आंकड़े आने तक प्रोविजनल आधार पर ’बेस फ्यूल सरचार्ज’ वसूलने की अनुमति दी है। आरईआरसी ने स्वीकृत 4.24 रुपए प्रति यूनिट की औसत बिजली खरीद लागत को ध्यान में रखते हुए बेस फ्यूल सरचार्ज वसूली के लिए स्वीकृति दी है। ऐसे में बेस फ्यूल सरचार्ज सब्सिडी के हकदार उपभोक्ताओं को छोड़कर प्रत्येक कैटेगरी के उपभोक्ता से वसूला जाएगा। यह मई के बिजली बिलों से सालभर तक वसूला जाएगा। चौथी तिमाही (जनवरी 25 से मार्च 25) के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया। पिछले वित्तीय वर्ष के वास्तविक ईंधन अधिभार के औसत के आधार पर 28 पैसे प्रति यूनिट की गणना है।

*उपभोक्ताओं को बिल में ऐसे मिलेगी राहत:*

अगर किसी घर की बिजली खपत 100 यूनिट है तो अब तक फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 57 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे थे। आधा होने पर अब 28 रुपए सरचार्ज ही देना होगा। ऐसे में 29 रुपए की राहत मिलेगी। लाखों रुपए के बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS


Post a Comment

0 Comments