खबरों में बीकानेर
त्याग सेवा सदाचार जीवन के मूल मंत्र : समाज सेविका रानी पारीक
बीकानेर 14 दिसंबर 2024 शनिवार
एक और जहां लोग अपने परिजनों को दर दर की ठोकरें खाने अपने से दूर कर देते हैं ऐसे लोगों की सेवा करने समाज सेविका रानी पारीक और उनकी टीम पहुंच जाती है । अपनों से दूर हुई भीम वृद्ध आश्रम में आवासित 90 वर्षीय वृद्धा कमला देवी का कूल्हे का ऑपरेशन पीबीएम अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है लेकिन उनकी सेवा और इलाज के दूसरे खर्च का बीड़ा रानी पारीक ने अपनी टीम की महिला साथियों के साथ उठाया हुआ है । रानी पारीक ने बताया कि इस जीवन में अपने हाथ से जो कर दो वही सबकुछ है । मानव का मानवता के प्रति किया गया त्याग इसी जन्म में वापस लौटकर आता है । इससे आने वाली पीढ़ी को भी सेवाभाव के संस्कार मिलते हैं । त्याग सेवा और सदाचार का मूलमंत्र अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है । साथ ही रानी पारीक ने बताया कि अरुण बिस्सा, आशा पारीक, अल्का पारीक, उमा पारीक के सहयोग से वृद्धाश्रम व रैन बसेरे में 50 कम्बल वितरित किये गए व 50 किलो केसर का दूध भी पिलाया गया ।
0 Comments
write views