Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज, तीन राउंडअप



खबरों में बीकानेर 

बीकानेर : फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज, तीन राउंडअप 

बीकानेर : फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज, तीन राउंडअप 

बीकानेर 11 दिसम्बर 2024 बुधवार 

 कोटगेट थाना इलाका रानी बाजार में युवक पर हुई फायरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। घायल युवक के भाई अनस पठान की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल, मैं व उसका दोस्त स्वीफ्ट गाड़ी में जा रहे थे कि शर्मा कॉलोनी में मुशरफ व बाबूसिंह ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायर करना शुरू कर दिया। जिससे सोहेल के छाती में छर्रा लग गया। जिसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
अनस पठान ने किशोर सिंह, नितिन गौड़, सवाई सिंह, मुशरफ व चैतन सिंह को नामजद किया है। बताया कि पांच सात अन्य जने उनकी रैकी कर रहे थे।
इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन जनों को राउण्डअप कर लिया है। 
सोहेल खान यहां खान कॉलोनी में रहने वाला है और मूल रूप से धोबी तलाई में रहता है। सोहेल के सीने में छर्रा लगा है, जिसे देर रात ऑपरेशन करके बाहर निकाल लिया गया।
 अनस पठान ने एफआईआर में बताया है कि नामजद आरोपियों ने 15 जुलाई 2017 को उनके दादा पर भी जानलेवा हमला किया था। 

Post a Comment

0 Comments