खबरों में बीकानेर
बीकानेर में ये इंस्टीट्यूट दो दिन करेगा डाॅ.एल.पी.तैस्सितोरी की जयंती पर कई आयोजन
बीकानेर 11 दिसम्बर 2024 बुधवार
डाॅ.एल.पी.तैस्सितोरी की 137 वीं जयंती पर 13 व 14 दिसंबर 2024 को सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में दो दिन आयोजन होंगे। यह जानकारी इंस्टीट्यूट की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ।
इस संबंध में पूरी जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके लें
शुक्रवार 13 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे म्यूजियम परिसर में साहित्यकार, शोधार्थी एवं आमजन डॉ तैस्सितोरी को पुष्पांजलि एवं विचाराजंली देंगे।
14 दिसंबर शनिवार को दोपहर 2:15 बजे राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय में 6 शख्सियतों को अवार्ड वितरण समारोह होगा।
0 Comments
write views