Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गंदगी के ढेर, ये अधिकारी एपीओ



खबरों में बीकानेर 




गंदगी के ढेर, ये अधिकारी एपीओ 

पंचायती राज मंत्री ने लोहावट ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण, ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ करने के निर्देश

जयपुर, 14 दिसंबर। फलोदी जिले के दौरे पर आए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार देर शाम जोधपुर लौटते समय ग्राम पंचायत लोहावट का आकस्मिक निरीक्षण किया।  दिलावर ने पूरे गांव का निरीक्षण किया एवं जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर देखकर गहरी नाराजगी जताई। 

ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायती राज मंत्री दिलावर ने सबसे पहले शौचालय का निरीक्षण किया। शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिले। जिस पर सरपंच ने बताया कि चोरों ने इन्हें तोड़ दिया। इसके बाद पंचायती राज मंत्री  दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी श्री भूराराम चौधरी को बुलाने के निर्देश दिए। सहायक ग्राम विकास अधिकारी ने उसे फोन किया परन्तु वे मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर मौके पर उपस्थित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ने अलमारी का ताला तोड़ कर कार्यवाही रजिस्टर लाने को कहा परन्तु ग्राम पंचायत के कार्मिक अधिकारी कर्मचारी मंत्री को संतुष्टीपूर्ण जवाब देने में विफल रहे। इस पर दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी 
 भूराराम चौधरी को राजकीय कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए।






Post a Comment

0 Comments