खबरों में बीकानेर
बीकानेर सहित ये जिले ठंड की चपेट में, धूप देगी राहत, 5 दिन शीतलहर का साया !
बीकानेर सहित ये जिले ठंड की चपेट में, धूप देगी राहत, 5 दिन शीतलहर का साया
जयपुर / बीकानेर 11 दिसम्बर 2024 बुधवार
बीती शाम से बीकानेर सहित राजस्थान में ठंड ने अपना रंग गहराना शुरू कर दिया और मध्य रात्रि होते-होते पश्चिमी राजस्थान के अनेक जिले मानो शीत लहर की चपेट में आने लगे। हवा की रफ़्तार कमोबेश 8 किमी प्रति घन्टा रही।
बुधवार सुबह हालांकि अनेक स्थानों पर धूप खिली लेकिन 11:00 बजते बजते तक हाड कंपा देने वाली ठंड का असर बरकरार रहा। हालांकि धूप में रहता मिलती दिखाई दी। अनुमान है कि आने वाले दिनों में उत्तरी हवाओं की वजह से पारा 5 डिग्री तक पहुंच जाएगा। जबकि बीती रात तापमान 7.4 डिसे दर्ज हुआ। हवा में नमी 47 प्रतिशत बताई गई ।उधर मौसम विभाग राजस्थान ने पश्चिम राजस्थान में अधिक प्रभाव के अंदेशे के साथ आगामी 5 दिन के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
विभाग ने कुल 17 जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बीकानेर सहित ये जिले शामिल हैं
- बीकानेर, अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर।
इधर, बीकानेर में बुधवार की सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस की गई । सड़कों पर आवाजाही भी सुबह के समय बहुत कम रही। यहां तक की नित्य प्रातः भ्रमण करने वाले लोग भी और दिनों की अपेक्षा आज भ्रमण पथों पर कम संख्या में ही दिखाई दिए । हालांकि बच्चों के स्कूल वाहन अपने तय समय पर सड़कों पर आते जाते दिखे । घरों के बाहर बच्चे भी स्कूल बैग के साथ स्कूल जाने को तत्पर थे।
0 Comments
write views