*खबरों में बीकानेर*
📝
उद्देशिका दोहराकर मनाया 'संविधान दिवस'
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर "हमारा संविधान- हमारा सम्मान" की थीम पर मंगलवार दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में सुबह एकत्रित हुए कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने रेलवे कर्मचारियों के साथ उद्देशिका दोहराई एवम भारतीय संविधान के बारे में अवगत करवाया ।
डॉ आशीष कुमार ने बताया कि हमारे भारत का संविधान विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो 2 वर्ष 11 माह18 दिन में बनकर तैयार हुआ। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था, इस कारण से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम भारत में 26 नवंबर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया था ।भारत में संविधान 26 जनवरी 1950 से पूर्ण रूप से लागू हुआ था। मंडल रेल प्रबन्धक डॉ. आषीश कुमार ने बताया कि संविधान दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य भारत के नागरिकों को भारतीय संविधान के महत्व एवं प्रावधानों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी हो अर्थात भारत का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में पूर्ण रूप से भिज्ञ रहे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी रेलवे कर्मचारियों द्वारा उद्देशिका पढ़कर संविधान शपथ ली गयी।
मंडल पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षणार्थियों ने 'हमारा संविधान हमारा सम्मान' पर लिंक के माध्यम से ऑनलाईन शपथ भी ली। इस संबंध में रेलवे स्टेशनों एवं प्लेटफार्म पर लगातार उद्घोषणा की गई व पोस्टर,बैनर तथा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार भी किया गया।
0 Comments
write views