रेलवे : कोलायत मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी, आने-जाने का टाइम नोट कर लें
कोलायत में आयोजित श्री कपिल मुनि मेले के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा कोलायत में दिनांक 15.11.24 को आयोजित श्री कपिल मुनि मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (03 जोडी) व लालगढ-कोलायत- लालगढ स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
*1. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04731, बीकानेर-कोलायत स्पेशल दिनांक 15.11.24 को बीकानेर से 05.20 बजे रवाना होकर 06.50 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, कोलायत-बीकानेर स्पेशल दिनांक 15.11.24 को कोलायत से 07.20 बजे रवाना होकर 08.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 06 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 07 डिब्बें होगें।
*2. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04733, बीकानेर-कोलायत स्पेशल दिनांक 15.11.24 को बीकानेर से 10.30 बजे रवाना होकर 12.00 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04734, कोलायत-बीकानेर स्पेशल दिनांक 15.11.24 को कोलायत से 12.20 बजे रवाना होकर 13.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 06 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 07 डिब्बें होगें।
*3. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04735, बीकानेर-कोलायत स्पेशल दिनांक 15.11.24 को बीकानेर से 16.00 बजे रवाना होकर 17.30 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04736, कोलायत-बीकानेर स्पेशल दिनांक 15.11.24 को कोलायत से 18.15 बजे रवाना होकर 20.05 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 06 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 07 डिब्बें होगें।
**4. लालगढ-कोलायत-लालगढ (02 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04737, लालगढ-कोलायत स्पेशल दिनांक 14.11.24 व 15.11.24 को लालगढ से 18.55 बजे रवाना होकर 20.05 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, कोलायत-लालगढ स्पेशल दिनांक 14.11.24 व 15.11.24 को कोलायत से 20.45 बजे रवाना होकर 21.50 बजे लालगढ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें होगें।
बीकानेर रेल मंडल द्वारा कोलायत मेले हेतु,स्पेशल रेलसेवा का संचालन
यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल द्वारा कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत पर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
इस मेला स्पेशल रेलसेवा के अंतर्गत दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04731 बीकानेर से 5:20 बजे रवाना होकर 6:50 बजे कोलायत पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04732 कोलायत से 7:20 बजे रवाना होकर 8:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04733 बीकानेर से 10:30 बजे रवाना होकर 12:00 बजे कोलायत पहुंचेगी।
15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04734 कोलायत से 12:20 बजे रवाना होकर 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:30 बजे कोलायत पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04736 कोलायत से 18 :15 बजे रवाना होकर 20:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 14 व 15 नवम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 04737 लालगढ़ से 18:55 बजे रवाना होकर 20: 05 पर कोलायत पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 14 व 15 नवम्बर 2024 गाड़ी संख्या 04738 कोलायत से 20:45 बजे रवाना होकर 21:50 बजे लालगढ़ पहुंचेगी।
बीकानेर रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर पूर्ण रूप से सजग है!
0 Comments
write views