Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर में ही बनेंगे शॉपिंग बैग, महिलाओं को मिलेगा रोजगार






*खबरों में बीकानेर*










📝

बीकानेर में ही बनेंगे शॉपिंग बैग, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

बीकानेर में 'क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन के लिए शॉपिंग बैग बीकानेर में ही बनाए जाएंगे। इस संबंध में रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि जल्द ही संस्था द्वारा महिलाओं को मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि अच्छी क्वालिटी व बड़े साइज के थैले भी मिल सके। इससे बीकानेर की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। 

'क्लॉथ बैग वैडिंग मशीनÓ पूर्णतया कम्प्यूटराइज्ड मशीन है। इस मशीन की लागत करीब 39 हजार रुपए की आई है। मशीन के ऊपर डिस्प्ले बोर्ड लगा है, मशीन के दायें तरफ कॉइन बॉक्स में दस का सिक्का डालने पर बांयी और बने बॉक्स से कपड़े का फोल्डिंग बैग बाहर आ जाएगा। इस मशीन में एक बार में सौ थैले उपलब्ध रहेंगे। जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समय-समय पर थैले भरे जाएंगे। अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि फिलहाल मशीन के साथ ही थैले उपलब्ध हुए हैं। अब जल्द ही संस्था द्वारा महिलाओं को मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि अच्छी क्वालिटी व बड़े साइज के थैले भी मिल सके। इससे बीकानेर की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि गत दो दिन पहले 23 नवम्बर को सादुल स्कूल व गंगाशहर बाजार में मशीनें स्थापित की गई थी, जिनमें से लगभग 50 से अधिक थैले लोगों ने निकाले।








-


-














Post a Comment

0 Comments