मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाली खनक का भाई दूज पर सम्मान किया गया






-मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाली खनक का भाई दूज पर सम्मान किया गया 


*खबरों में बीकानेर*




-



-



मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाली खनक का भाई दूज पर सम्मान किया गया 

बीकानेर। रविवार को भाई दूज पर्व के अवसर पर मित्र एकता सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा यूट्यूब चैनल एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाली छोटी बहन खनक देवड़ा का हौसला अफजाई के लिए अमरसिंहपुरा स्थित कार्यालय में सम्मान किया गया। समिति के भाईयों ने बालिका खनक देवड़ा की हौसला अफजाई करते हुए माला, दुपट्टा, चुनड़ी पहनाकर सम्मान किया।


समिति के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि जीवन के किसी भी क्षेत्र मे आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है । आप सच्चे दिल से खूब मेहनत करें और अपनी आवाज के साथ- साथ किसी कमजोर की मदद भी करें। ऐसे पुण्य कार्यों से जीवन में निखार आयेगा।


 समिति के जिला उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा ने बताया कि लोग कहते है कि बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं। बेटियां हमारी संस्कृति और विरासत की ध्वजवाहक है, जिनके सम्मान व स्वाभिमान से ही सम्पूर्ण विश्व समुदाय शांति एवं सद्भावना की एक पवित्र डोर से बंधा हुआ है। 

इस अवसर समिति के जिला उपाध्यक्ष एनडी कादरी ने कहा कि बहनों को सफल, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के अवसर प्रदान करेंगे एवं उनकी सफलता पर उन्हें हम प्रोत्साहित करते रहेंगे। जिससे हर बहन बेटी राष्ट्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर चले।

 इससे  पहले स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाली बालिका खनक देवड़ा ने भाई दूज पर्व के अवसर पर समिति के सभी भाईयों का सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। जिनमें अध्यक्ष सुशील यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, एनडी कादरी, सैय्यद अख्तर, के. कुमार आहूजा, दिलीप गुप्ता, प्रेमपाल सिंह,आरसी सिरोही, यश यादव, शाकिर हुसैन चौपदार आदि शामिल हैं।

  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा यादव ने किया।








Comments