*खबरों में बीकानेर*
📝 बीकानेर में इस जगह को चमका दिया, किया श्रमदान, सफाई और पौधरोपण
स्टेट वूलन मिल्स कॉलोनी ग्रीन जॉन क्षेत्र में सफाई श्रमदान पौधारोपण
बीकानेर 24 नवंबर 2024 रविवार
नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों एवं स्टेट वूलन मिल समिति सदस्यों सहित कॉलोनी के निवासियों द्वारा लगातार कॉलोनी क्षेत्र में बने ग्रीन जोन में सफाई अभियान लगातार हर रविवार को किया जा रहा है।
आज ग्रीन क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फुलवारी सहित आयुर्वेदिक पेड़ पौधों को लगाया गया।
कॉलोनी समिति के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने बताया की ग्रीन जोन में पहले पानी का ड्रिपिंग सिस्टम लगाया गया जिससे कि पौधे लगाने का उद्देश्य सार्थक हो सके। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में नाग चंपा बेगनबोलिए हेज सहित सहजन अमलतास नाग चंपा के विभिन्न पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलोनी अध्यक्ष सर्वजीत सिंह गोपी बिश्नोई संजय गोयल उमेश शर्मा नरेंद्र शर्मा अरुण शर्मा रणधीर गिरी नरपत सिंह दिग्विजय सिंह धन सिंह रवि कॉलोनी निवासी के साथ नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप गुप्ता पंकज कंसल नितिन गुप्ता का सहयोग रहा । सभी का मानना यह है पौधे लगाना और उनका पालन पोषण करना बेहद आवश्यक है। निरंतर देखभाल करना वृक्षारोपण करने वाले की नैतिक जिम्मेदारी बन जाता है।
0 Comments
write views