प्रशासन की सख्ती : पूर्ण गंभीरता से कार्य करें राजस्व अर्जन करने वाले विभाग, नियमों की पालना करें सुनिश्चित - जिला कलेक्टर






-प्रशासन की सख्ती : पूर्ण गंभीरता से कार्य करें राजस्व अर्जन करने वाले विभाग, नियमों की पालना करें सुनिश्चित - जिला कलेक्टर 


*खबरों में बीकानेर*




-


-

प्रशासन की सख्ती : पूर्ण गंभीरता से कार्य करें राजस्व अर्जन करने वाले विभाग, नियमों की पालना करें सुनिश्चित - जिला कलेक्टर 

बीकानेर, 4 नवंबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने राजस्व अर्जन वाले विभागों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व अर्जन से संबंधित मामलों में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। नियमों की पालना के साथ शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

 जिला कलेक्टर ने पंजीयन व मुद्रांक, परिवहन, खनन, आबकारी, वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों द्वारा राजस्व अर्जन की जानकारी ली। इस दौरान बकाया चल रही पुरानी वसूली करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। 

अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध और 8 बजे बाद खुली शराब की दुकानों पर कार्यवाही जारी रखने को कहा। 


बैठक में जिला आबकारी अधिकारी डॉ रश्मि जैन, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग डीआईजी स्टांप मनीषा लेघा, वाणिज्य कर विभाग सहायक आयुक्त चित्रा सिंह, खनन विभाग वरिष्ठ प्रारूपकार जयपाल अरोड़ा, उपस्थित रहे। 

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


इससे पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने समस्त विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों, आवेदनों की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना की प्रगति, ई- फाइल के औसत निस्तारण, पशुधन आरोग्य योजना में औषधियों का वितरण, संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण तथा विभागीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मिशन सुरक्षित स्कूल के तहत मूलभूत सुविधाओं से वंचित विद्यालयों को विकसित करने हेतु विद्युत, जलदाय विभाग, जिला परिषद सहित अन्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

 स्कूलों में विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य करने को कहा। स्वास्थ्य एवं श्रम विभाग को आपसी समन्वय से निर्माण श्रमिकों को प्रसूति सहायता योजना से लाभान्वित करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। 


बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी पवार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










Comments