-न तुम जानो न हम, लागी छूटे ना अब तो सनम...
गूंजे चित्रगुप्त-रोशन के तराने
उजाले उनकी यादों के...
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
न तुम जानो न हम, लागी छूटे ना अब तो सनम...
गूंजे चित्रगुप्त-रोशन के तराने
उजाले उनकी यादों के...
बीकानेर
अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार चित्रगुप्त की जयंती व संगीतकार रोशन की पुण्यतिथि के अवसर पर उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ्ढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे । अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व नारायण बिहानी ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद सदीक चौहान एम आर मुगल डॉ सी एस मोदी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच संजीव एरन थे ।
अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी डॉ पी के सरीन दीपक खत्री सुमन पवार दीप माला राजेश अरोड़ा दिव्यांशु अग्रवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच संजीव एरन प्रवीण शर्मा ने गीत प्रस्तुत किए।
संचालन एम रफीक कादरी ने किया।
-
0 Comments
write views