Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला कलेक्टर ने छत्तरगढ़ मुख्यालय और लूणखां पंचायत में जनसुनवाई कर सुने आमजन के परिवाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
















-




*खबरों में बीकानेर*









-




-





-




-

जिला कलेक्टर ने छत्तरगढ़ मुख्यालय और लूणखां पंचायत में जनसुनवाई कर सुने आमजन के परिवाद
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बीकानेर, 14 नवंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को छत्तरगढ़ उपखंड मुख्यालय तथा लूणखां ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनीं।
उपखंड अधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालयों में आमजन की परिवेदनाएं सुनें। यह सुनिश्चित करें कि आमजन को कार्यालयों के बेवजह चक्कर नहीं निकालने पड़े। 


उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की प्रभावी क्रियान्विति की जाए। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें और प्रत्येक कार्य के क्रियान्वयन में पूर्ण जिम्मेदारी बरती जाए।


जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लूणखां में भी जनसुनवाई की। इस दौरान पानी, बिजली, राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़े प्रकरणों में अधिकारियों से फीडबैक और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर ही कई छोटी-छोटी समस्याएं त्वरित रूप से निस्तारित की जा सकती हैं। इसके लिए अधिकारी संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति का परिवाद सुनें।
 

कुछ प्रकरण अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय तक पहुंचते हैं, इससे ग्रामीणों का धन और समय खराब होता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता रखते हुए काम करें। भूमि आवंटन के प्रकरण पर संबंधित विकास अधिकारी तथा उपखंड अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। 


श्रीमती वृष्णि ने कहा कि जिन स्कूलों के पास पट्टा नहीं है, ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। विकास अधिकारी को मनरेगा सहित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा अतिक्रमण हटाने से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments