बीकानेर : एक से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा













-बीकानेर : एक से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा


*खबरों में बीकानेर*









-




-





-


-

बीकानेर : एक से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर,8 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। 


अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि भर्ती में बढ़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु समस्त विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के बाहर और भीतर आवश्यक जाब्ता तैनात करने के साथ रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैण्ड, धर्मशालाओं में भी सुरक्षा प्रबंध किए जाए। भर्ती रैली स्थल के पास यातायात की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। 

परिवहन, रोडवेज एवं यातायात विभाग को स्टेडियम के पास अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने तथा बसों के रूट चार्ट चस्पा करना सुनिश्चित करें। जिससे परिक्षार्थियों को आवागमन में सुविधा हो सके। 

एडीएम ने नगर निगम एवं यूआईटी को परीक्षा स्थल व ट्रैक की नियमित सफाई, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड, पार्किंग व लाइट की व्यवस्था,आवश्यकता अनुसार टेबल व कुर्सियां, टेंट तथा जनरेटर सैट से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाएं समय पर करवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ विभाग को मेडिकल पीपीई किट, आवश्यक दवाइयों सहित दो एंबुलेंस तैनात करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाए। अभ्यर्थियों को निःशुल्क ओआरएस पैकेट का वितरण एवं कार्यक्रम स्थल पर नशामुक्ति अभियान से संबंधित पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए। 


एडीएम ने पीडब्ल्यूडी एवं जिला खेल अधिकारी को निर्धारित मापदंड के अनुसार रैली ट्रैक तैयार करवाने व उसका भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग रैली व अन्य स्थलों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्थाएं समय पर करवा लेवें। पीडब्ल्यूडी सप्लाई लाइन का इंस्पेक्शन एवं सेफ्टी सर्टिफिकेशन जारी करना सुनिश्चित करें। डीओआईटी अपने ई-मित्र स्टॉल, प्रिंटिंग स्टॉल, इंटरनेट कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सहित आईटी एक्सपोर्ट कार्मिकों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। 


बैठक के दौरान रसद, शिक्षा, लेखा शाखा आदि विभागों को भर्ती रैली के स्थल पर जरूरी व्यवस्थाएं करने के संबंध में चर्चा करते हुए समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 
बैठक में एआरओ झुंझुनू के निदेशक कर्नल विकास सिरोही, एसडीम कविता गोदारा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, डीओआईटी अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments