*खबरों में बीकानेर*
📝
ओम बन्ना की 36 वीं पुण्यतिथि पर बीकानेर में 151किलो खीर प्रसादी का भक्तजनों के बीच में वितरण
बीकानेर। श्री ओम बन्ना सेवा समिति बीकानेर के द्वारा शनिवार को लोक देवता ओम बन्ना की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एमएन अस्पताल के सामने स्थित ओम बन्ना धाम के बाहर भक्तों और आमजन के लिए 151 किलो खीर प्रसादी वितरण किया गया।
मंदिर सेवक सुरजाराम ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पुण्यतिथि पर मंदिर प्रांगण में सुबह 9 बजे आरती की गई उसके बाद 151 किलो खीर की प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया। वितरण कार्यक्रम में दीपक पारीक, सुशील यादव, सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव, प्रेम सिंह चांडी, सुरजभान सिंह, भानु प्रताप सिंह, सज्जन सिंह सियाणा, भंवरी देवी, कुशाल सिंह भाटी एवं रामू हलवाई सहित आदि ने सहयोग किया ।
0 Comments
write views