-मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और उसके साथी ने कूदकर जान बचाई
*खबरों में बीकानेर*
-
मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और उसके साथी ने कूदकर जान बचाई
आगरा ।
बीते दिन सोमवार को वायुसेना का विमान मिग-29 आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके पायलट और उसके साथी ने कूदकर जान बचाई । वे दुर्घटनाग्रस्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर मिले ।
पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रेश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।
वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने से ये हादसा हुआ। इस पूरा हादसे की जांच कराई जाएगी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया । विमान थाना कागरोल क्षेत्र के गांव बधा और बहा के बीच में किसान बाबी के खेत में क्रैश हुआ है। स्थानीय निवासी अजय चाहर ने बताया कि जला हुआ विमान उनके गांव नारोल के ऊपर होकर गुजरा था, पायलट की सूझबूझ से विमान गांव पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
भारतीय वायुसेना ने जारी बयान में कहा कि एक मिग-29 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
हिस
युगपक्ष
Comments
Post a Comment
write views