*खबरों में बीकानेर*
📝
सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2024 : इनका सम्मान किया गया
सीए ब्रांच में आज सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2024 का आयोजन
दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष का जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज शिव वैली स्थित स्थित आईसीएआई भवन में सीए विद्यार्थियों की ब्रांच लेवल की चैस स्केचिंग एक्सटमपोर व पीपीटी प्रतियोगिता हुई ।
ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने कहा कि ब्रांच लेवल पर विजेता क्षेत्रीय परिषद में भाग लेने जाएंगे आज की प्रतियोगिता में निर्णायक सीए प्रियंका बाफना सीए अंकिता सोनी व सीए सपना मुंधड़ा थे ।
चैस प्रतियोगिता में अभिषेक सोनी विजेता व अमन भूरा उप विजेता रहे।
स्केचिंग प्रतियोगिता में महिमा सोनी विजेता व मिहिर बोथरा उप विजेता रहे ।
एक्सटमपोर प्रतियोगिता में दीपिका झवर विजेता व जानवी करनानी उप विजेता रही।
बेस्ट प्रेजेंटर प्रतियोगिता में गौरव जैन विजेता व लखन करनानी उपविजेता रहे।
सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया ।
ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा व ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा उपस्थिति रहे ।
0 Comments
write views