-लक्ष्मी पूजन मुहूर्त : 1 नवंबर को इस समय किया जाएगा लक्ष्मी पूजन
बरकरार है दीपावली की रौनक
🪔दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां
🪷
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी, हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे.🪷🪔
जय श्रीराम
*खबरों में बीकानेर*
और फोटो नीचे देखें
-🪔दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां
🪷
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी, हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे.🪷🪔
जय श्रीराम
लक्ष्मी पूजन मुहूर्त : 1 नवंबर को इस समय किया जाएगा लक्ष्मी पूजन
बरकरार है दीपावली की रौनक
इस वर्ष दो दिन कार्तिक अमावस्या तिथि होने पर दीपावली पर्व देश-प्रदेश में गुरुवार 31 अक्टूबर को और शुक्रवार 1 नवंबर को मनाया जा रहा है । इसी के चलते जहां गुरुवार को दीपावली का त्यौहार पांरपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं दीपावली की रौनक को बरकरार रखते हुए आज शुक्रवार को भी अनेक शहरों में लोग विधिवत तौर पर लक्ष्मी पूजन हुआ और आतिशबाज़ी की तैयारियां कर रहे हैं। कई परिवारों में दीपावली का पूजन 1 नवम्बर को भी होगा। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से भी 1 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया। ऐसे में शुक्रवार को भी दिवाली का उत्साह बना हुआ है। यदि आपके घर में भी शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली होना है तो जान लीजिए एक नंवबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त ।
राजस्थान के धर्मशास्त्रियों के मुताबिक़ इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या 1 नवम्बर 2024 को प्रदोषकाल में अमावस्या होने से इस दिन भी दीपावली मनायी जायेगी। लक्ष्मी पूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिर लग्न व स्थिर नवांश में किया जाना सर्वश्रेष्ठ होता है।
1 नवंबर को लक्ष्मीपूजन का शुभ मुर्हूत
दिवाकाल का श्रेष्ठ चौघड़िया
चर लाभ अमृत का चौघड़िया प्रातः 6:40 से प्रातः 10:47 तक
अभिजीत प्रातः 11:46 से दोपहर 12:34 तक
शुभ का चौघड़िया
दोपहर 12:10 से दोपहर 01:33 तक
चर का चौघड़िया शाम 04:17 से शाम 05:40 तक
रात्रि का श्रेष्ठ चौघड़िया
लाभ का चौघड़िया
रात्रि 08:57 से रात्रि 10:34 तक
शुभ-अमृत-चर का चौघड़िया मध्यरात्रि 12:10 से अंतरात्रि 05:02 तक
सर्वश्रेष्ठ समय
प्रदोष काल ( लग्न ) - शाम 05:40 - रात्रि 08:16 तक
इसके अतिरिक्त शाम 06:41 से शाम 06:53 (इसमें प्रदोष काल, स्थिर वृष लग्र एवं कुम्भ का नवमांश रहेेगा) तक रहेगा.
वृष काल ( लग्न ) – सायं 06:31 - रात्रि 08:28 तक
सिंह काल ( लग्न ) - मध्यरात्रि 01:01 - अन्तरात्रि 03:17 तक रहेगा.
दिवाली को लेकर बीकानेर में पुख्ता इंतजाम
कोटगेट सहित अन्य बाजारों को भी सजाया गया। गुरुवार को लक्ष्मी पूजन पश्चात आतिशबाजी से मानो आसमान जगमगा उठा और देर तक पटाखे गूंजते रहे। इसके साथ ही, पूरे शहर में त्योहारी सीजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी संख्या में पुलिस और यातायात पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं।
बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रमुख बाजारों में रात गहराने तक चहल-पहल रही । लोग नए कपड़े, मिठाई, पटाखे और अन्य त्यौहारी सामान खरीदने के साथ-साथ मंदिरों, बाजारों, पार्कों, कलेक्ट्रेट तथा इमारतों पर की गई सजावट देखते मिले।
हर साल की तरह केईएम रोड, स्टेशन रोड, दाऊजी मंदिर रोड, गंगाशहर, जस्सूसर नत्थूसर गोगागेट आदि बाजारों के संगठनों अथवा प्रतिष्ठानों ने विशेष सजावट और रोशनी की व्यवस्था की । दुकानों को रोशनी से सजाया ।
Comments
Post a Comment
write views