शिक्षक मांगे मोर :-: पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाओ, सेवाकाल में न्यूनतम 03 पदोन्नति दो
बीकानेर / राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर की जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखा अध्यक्ष मत्रियो,प्रदेश पदाधिकारियों की सामूहिक बैठक में गुरूवार को सरकार से अपनी मांगों - (पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाओ, सेवाकाल में न्यूनतम 03 पदोन्नति दो ) को शीघ्र पूरा करवाने के लिए दबाव की नीति पर चलने का ठान लिया गया।
बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के आतिथ्य में जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू की अध्यक्षता में शुभम गार्डन बीकानेर में हुई ।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने अपनी मांग-सूची पर विमर्श किया और सरकार का पुरजोर तरीके से ध्यानाकर्षण के प्रयास तेज करने की बात कही।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने शिक्षक पदाधिकारियों से टीम भावना के साथ आगे बढ़ते हुए कार्य करने का आव्हान किया।
अति. जिलामंत्री मौहम्मद फैसल ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों महिला समूह बैठक, सभागीय अभ्यास वर्ग आयोजित करने, कर्तव्य बोध दिवस सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गयी।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि संगठनात्मक कार्यक्रमों में सामान्य सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रहे इस और प्रयास कर जोडना चाहिए ताकि आम सदस्य भी प्रत्येक गतिविधि से परिचित हो सके।
मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा ने कहा कि पदाधिकारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संगठन की साख समाज में बढ़ती है। इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी अपने आचरण के साथ साथ सक्रियता से शिक्षकों के बीच समय समय पर प्रवास के माध्यम से सम्पर्क करे तभी नये कार्यकर्ताओं का निर्माण हो सकेगा।
ये हैं शिक्षकों की मांगें
तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक तथा वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की गत 4 सत्र की बकाया पदोन्नति करवाने, प्राचार्य उपप्राचार्य डीपीसी हेतु माननीय न्यायालय में गम्भीरता से विभागीय पक्ष रखते हुए निर्णय हेतु प्रयास करने, सम्पूर्ण सेवाकाल में न्यूनतम 03 पदोन्नति देने, एसीपी हेतु एसीआर बार बार मागने की पृवति पर रोक लगाने, बकाया अवकाश / एसीपी / एमएसीपी / विभागीय जाँच प्रकरण की स्वीकृति हेतु समय सीमा निर्धारित करने, तृतीय श्रेणी सहित समस्त सवंर्ग के स्थानान्तरण करवाने, नवकमोन्नत विद्यालयो में पदों की वितीय स्वीकृति जारी करवाने, 31दिसम्बर के बाद नियुक्त को ग्रीष्मावकाश का बकाया वेतन भुगतान हेतु एक सामान्य आदेश जारी करवाने, परीक्षा परिणाम न्यून रहने की स्थिति में आगे पीछे के परीक्षा परिणाम को देखकर एवं ड्राप आउट के विभागीय जांच के प्रकरणों में शिथिलन प्रदान करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करवाने. शारीरिक शिक्षकों हेतु नामाकंन 105 की शर्त विलोपित करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षक पद देने, कुक कम हैल्पर का बकाया भुगतान करवाने, पोषाहार का बकाया भुगतान करते हुए अग्रिम राशि देने, सामाजिक ज्ञान, वाणिज्य, गृहविज्ञान, चित्रकला, उधोग शिक्षकों की पदोन्नति हेतु हैड टीचर पद देने अथवा उप्रावि में प्रधानाध्यापक का सामान्य पद करने, कमोन्नति उपरान्त प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों का समायोजन करवाने, गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने बीएल ओ से शिक्षको को मुक्त करने पीईइओ प्रभार वाले विद्यालयो में उपप्रधानाचार्य पद स्वीकृत करने, शिक्षा अधिकारियो व शिक्षकों के रिक्त पद भरने, बकाया स्थायीकरण की स्वीकृति जारी करने, प्रबोधको शारीरिक शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायक एवं पुस्तकालयध्यक्ष को सम्पूर्ण सेवाकाल में न्यूनतम तीन पदोन्नति करते हुए माँग का निस्तारण करवाना।
बैठक में जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा, महावीर धतरवाल, महेश छीपा, कैलाशदान, जगदीश मण्डा, अमित गुरिया, दिनेश आचार्य, महेश छींपा, विनोद पुनिया, मौहम्मद रमजान, रामलाल सियाग, अलसीराम विश्नाई, चन्द्रकला भादाणी, सुनीता खीचड, उमा सुथार सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
Comments
Post a Comment
write views