Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर-हडपसर (पुणे) -बीकानेर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन










-


*खबरों में बीकानेर*









-




-




-

बीकानेर-हडपसर (पुणे) -बीकानेर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा छठ पूजा के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर- हडपसर (पुणे) -बीकानेर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04721, बीकानेर- हडपसर (पुणे) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.24 को (01 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 08.55 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 15.25 बजे आगमन व 15.35 बजे प्रस्थान कर रविवार को 17.40 बजे हडपसर (पुणे) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, हडपसर (पुणे)-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को (01 ट्रिप) हडपसर (पुणे) से रविवार को 20.00 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 23.15 बजे आगमन व 23.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 06.15 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, करजोत, लोणावला व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इस रेलसेवा में 05 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 17 डिब्बे होगे।

Post a Comment

0 Comments