कॉलेज शिक्षा : इस तारीख तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आमंत्रित






-कॉलेज शिक्षा : इस तारीख तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आमंत्रित


*खबरों में बीकानेर*




-


-

कॉलेज शिक्षा : इस तारीख तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आमंत्रित

जयपुर, 25 अक्टूबर। प्रदेश के आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा द्वारा सत्र 2024-25 हेतु राज्य के सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

पात्र छात्रवृतियाँ—

आवश्यकता एवं योग्यता छात्रवृति,महिला योग्यता छात्रवृति,उर्दू छात्रवृति,शोध छात्रवृति,मृतक राज्य कर्मचारियों के बच्चों को देय छात्रवृति,ललित कला छात्रवृति (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर/राजस्थान संगीत संरधान, जयपुर),राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को छात्रवृति,भारत-पाक एवं चीन युद्ध में मृतक/अपंग सैनिकों के बच्चों/उनकी विधवाओं को छात्रवृति,कारगिल कार्यवाही में शहीद सैनिकों के आश्रितों को छात्रवृति,मिलिट्री देहरादून (भारतीय सैन्य महाविद्यालय देहरादून) छात्रवृति,स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को देय छात्रवृति। इस प्रकार कुल 11 छात्रवृतियाँ सम्मिलित की गयी है।    

उल्लेखित छात्रवृतियों से संबंधित सभी नियम, शर्तें और आवेदन फॉर्म विभाग की वेबसाइट http://www.hte.rajasthan.gov.in के Online Scholarship लिंक पर उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राएँ/महाविद्यालय/अभिभावक आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि—

विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में आवेदन पत्र दिनांक 31 दिसंबर, 2024, शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रकार राज्य के आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, विश्वविद्यालय/संस्था प्रधान (महाविद्यालय) से आवेदन पत्र (सॉफ्ट कॉपी सहित) दिनांक 15 जनवरी, 2025, शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

Comments