-
ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का तेजी से हो रहा विकास, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जिला परिषद में किया क्षेत्रीय प्रयोगशाला का उद्घाटन
बीकानेर, 11 अक्तूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। यह निवनिर्मित प्रयोगशाला इन मापदंडों पर को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को जिला परिषद में क्षेत्रीय प्रयोगशाला के उद्घाटन के दौरान यह बात कही।
गोदारा ने कहा कि वर्तमान में जिले में जनहित के अनेक कार्य हो रहे हैं। यह जिले के विकास में नीव का पत्थर साबित होंगे। इनका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस
प्रयोगशाला से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच हो सकेगी। इससे निर्माण और अधिक बेहतर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद मद योजना के तहत बनी इस क्षेत्रीय प्रयोगशाला का लाभ स्थानीय क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा जिला परिषद के अधिकारी निर्माण कार्यों के प्रभावी निरीक्षण की व्यवस्था लागू करें।
*गांवों के विकास से निकलेगी समग्र विकास की राह*
गोदारा ने कहा कि गावों के विकास से ही समग्र विकास की राह निकलेगी। यह देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करवाये जा रहे स्कूल चार दिवारी, टीन शेड निर्माण, खेल मैदान आदि कार्यों की सराहना की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को इनका भरपूर लाभ मिलेगा। गांवों में एकत्रित गंदे पानी के निस्तारण व बरसाती जल के संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार के पैसे का सदुपयोग हो।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने जिला परिषद में करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और कहा कि तकनीकी गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में वृद्धि की जाएगी। ग्रामीण विकास योजना के तहत किए जा रहे नवाचारों की जानकारी।
अधिशासी अभियंता रामनिवास शर्मा ने क्षेत्रीय प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। प्रयोगशाला में स्थापित मशीनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी ने किया।
इस अवसर पर लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, अधिशासी अभियंता ईजीएस धीर सिंह गोदारा, सहायक अभियंता सुंदरलाल गोदारा, सहायक अभियंता मनीष पूनिया, सहायक अभियंता श्रीमती आराधना शर्मा, नोखा के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, श्री दिनेश चन्द्र मिश्रा, जसवंत बिश्नोई, झंवर लाल सेठिया, श्री धर्मपाल बिरड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments
write views