-बीकानेर : पारवानी ने सिंधी कक्षाओं का किया अवलोकन
बीकानेर : पारवानी ने सिंधी कक्षाओं का किया अवलोकन
बीकानेर 27 अक्टूबर 2024 रविवार
मुक्ता प्रसाद नगर में 01.10.2024 से संचालित की जा रही सिंधी कक्षाओं का आज पर्यवेक्षक टीकम पारवानी ने अवलोकन किया।
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की सिंधी लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत सिंधी भाषा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स की कक्षाओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षा मित्र दिलीप मनसुखानी ने बताया कि पर्यवेक्षक टीकम पारवानी ने बीकानेर के प्रशिक्षणार्थियों को आगामी कक्षाओं की सामग्री व पाठ्यक्रम की जानकारी दी। निरीक्षण में चन्द्रभान चन्द्राणी भी साथ रहे।
0 Comments
write views