-बीकानेर : एक ही दिन में दो जगह चाकूबाजी, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
बीकानेर : एक ही दिन में दो जगह चाकूबाजी, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
बीकानेर 18 अक्टूबर 2024
शनिवार को शहर के दो इलाकों में चाकूबाजी की दो वारदात हुई।
एक : उस्ता बारी बाहर हुई वारदात में पिता पुत्र पर चाकू से वार किया गया जिसमें पिता की मौत हो गई।
अपडेट : मांगों के लिए परिजन मोरचरी आगे धरने पर बैठे।
दूसरी : मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के इस्लाम नगर मे हुई चाकूबाजी की घटना में चार लोगों को के चाकू लगा। उन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस्लामनगर के रहने वाले असगर अली मुस्ताक अली दीपक पर दूसरे पक्ष के मुस्ताक समीर, सिकंदर इमरान आदि ने चाकू से हमला कर दिया। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान लिए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष में दो- तीन दिन पहले दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी सुनी हुई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बीकानेर : पिता-पुत्र पर चले चाकू, पिता की मौत
शहर के भीतरी इलाके में चाकू चलने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन है। जानकारी के मुताबिक वारदात में पिता-पुत्र घायल हुए जिनमें से पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई । वारदात उस्ता बारी के बाहर हुई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने महेश व्यास पर हमला बोला। पिता को बचाने पहुंचे पुत्र शंकर व्यास पर भी चाकू से वार किया गया। इस वारदात में दोनों के सिर और सीने पर चोट लगी ।
एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों घायल हो गए या दोनों पर हमले किए गए हैं? इसकी तफशीश की जा रही है।
नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी भी मौके पर पहुंचे।
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लोग पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इसके बाद ही पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी, हालांकि, जानकारी के अनुसार हमला करने वालों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
पखवाड़े पहले हुआ था विवाद
हमलावर जस्सूसर गेट क्षेत्र के निवासी है। जिनका व्यास परिवार से किसी विवाहिता को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इस घटनाक्रम के बाद आपसी समझाईश के बाद मामला शांत भी हो गया। अचानक आज दोपहर फिर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दो युवकों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला बोल दिया।
अपडेट
मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना। कर रहे हत्यारों को गिरफ़्तार करने की मांग।
मांगे नहीं मानने तक शव लेने से किया इन्कार।
-
Comments
Post a Comment
write views