-
*पेमासर में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम*
बीकानेर, 9 अक्तूबर। सीएफएल पूगल टीम और अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा बुधवार को पेमासर में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और बैंकिंग सुविधाओं की पहुँच को आसान बनाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक यदुनंदन नारायण व्यास और एसबीआई आरसेटी के निदेशक दिनेश कुमार जैन थे। कार्यक्रम में नरेगा श्रमिकों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य ग्रामीणों को बीमा, बचत खाता, पेंशन योजनाओं और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को महत्वपूर्ण बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूक करने और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
इस दौरान भानी सिंह, पुखराज, गणेश, ओमकार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मंच संचालन श्रीकांत श्रीमाली ने किया।
0 Comments
write views