Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

झूलेलाल मंदिर में नवरात्र के पहले दिन सजी दीपमाला, सिंधी छैज (डांडिया) की मची धूम






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

सिंधी समाज
असू चंड महोत्सव
03.10.2024 गुरूवार


झूलेलाल मंदिर में नवरात्र के पहले दिन सजी दीपमाला, सिंधी छैज (डांडिया) की मची धूम

 संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे असू चंड महोत्सव के दूसरे चरण में आज गुरूवार को झूलेलाल जी मंदिर मे सिंधी छैज (डांडिया नृत्य) का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों, बालिकाओं सहित समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृ शक्ति की कांता हेमनानी ने की। मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा की भारती गुवालानी रही। विशिष्ट अतिथि सिंधु सभा की वर्षा लखानी, लता सदारंगानी व रजनी गुवालानी थी। कार्यक्रम का संचालन मातृ शक्ति सत्संग मंडली की मधु सादवानी ने किया। डांडिया मे शालू खत्री, रिया वासवानी, पूजा सदारंगानी, कविता सदारंगानी, पूजा सदारंगानी, काजल किशनानी, लक्ष्मी किशनानी व नन्हीं बालिका वंशिका व यश ने भी डांडिया में धूम मचाई। समाज की वरिष्ठ सदस्य दादी कलावती, कमला सदारंगानी, शालू खत्री, दिव्या वलीरमाणी, पूजा धिरानी, रूकमणी नवानी सहित लक्ष्मण किशनानी, हरीश वलीरमाणी, मोहन सदारंगानी आदि ने भी डांडिया में हाथ आजमाया। इस अवसर पर रात्रि में निज मंदिर में दीपमाला सजाई गयी जिसमें तेजप्रकाश वलीरमाणी, जय कुमार, दुर्गा धिरानी, गोपी वलीरमानी, जया गुवालानी आदि ने सहयोग किया।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व ट्रस्ट के पवन खत्री ने बताया कि असू चंड महोत्सव के तीसरे चरण में कल शुक्रवार को को प्रातः झूलेलाल जी का अभिषेक, भजन-कीर्तन-सत्संग कार्यक्रम के पश्चात 151 कन्याओं का पूजन कर भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। शाम को भजन संध्या उपरांत बहराना साहिब की ज्योति का विसर्जन निज मंदिर के जलकुंड में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments