Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नवरात्रा स्थापना पर निकाली रैली, बड़ी संख्या में महिला पुरुष पैदल ही पहुंचे कमला कॉलोनी से वैष्णो धाम तक






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

नवरात्रा स्थापना पर निकाली रैली, बड़ी संख्या में महिला पुरुष पैदल ही पहुंचे कमला कॉलोनी से वैष्णो धाम तक
बीकानेर। गुरुवार तीन अक्टूबर को शारदीय नवरात्रा स्थापना के मौके पर कमला कॉलोनी से जयपुर रोड स्थित वैष्णो धाम मंदिर के लिए पंजाबी समाज के लोगों ने पैदल झांकी निकाली। इस अवसर पर श्री भगवती मंडल सेवा संस्थान ( ट्रस्ट) के ट्रस्टी केशव रहेजा ने बताया कि इस अवसर पंजाबी राष्ट्रीय महासभा के सचिव अनिल पाहुजा , समाज सेवी सुशील यादव, मनोज हंस, मनोहर लाल छाबड़ा, सुरेश खिवाणी, निरंजना नेगी, इंद्रा चावला,रेखा रूपेला, रेणु खिवाणी, कंचन रहेजा सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान झांकी में शामिल पंजाबी समाज के पुरुष महिलाओं व बच्चों ने जमकर उत्साह के साथ डांडिया लड़ाएं व नृत्य किया।
 वहीं दूसरी ओर शारदीय नवरात्र स्थापना के पहले दिन बीकानेर जिले के देश्नोक कस्बे में  स्थित मंदिर में विश्व प्रसिद्ध करणी माता के दर्शनों के लिए भक्तगण श्रद्धालु बुधवार अंधेरे मुंह माता के दरबार में पहुंच गए और कतारों में खड़े हो गए। हर कोई पहले मां के दर्शन पाने को आतुर नजर आया।

Post a Comment

0 Comments