-राजस्थान : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आईएएस के ग्रामीण पैतृक निवास पर दबिश
राजस्थान : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आईएएस के ग्रामीण पैतृक निवास पर दबिश
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रदेश में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस अफसर राजेंद्र विजय के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। आपको बता दें कि राजेंद्र विजय कोटा के संभागीय आयुक्त हैं। उन्होंने सात दिन पहले ही पदभार ग्रहण किया था।
जानकारी के अनुसार, एसीबी मुख्यालय जयपुर से निर्देश मिलने के बाद राजेंद्र विजय के दौसा जिले के दुग्गी ग्राम स्थित पैतृक निवास, जयपुर और कोटा में भी सर्च शुरू किया गया। उन्हें सुबह 8 बजे गांधी जयंती के अवसर पर चंबल गार्डन में पुष्पांजलि कार्यक्रम में जाना था, लेकिन बाद में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
आपको बता दें कि राजेंद्र विजय बारां जिले में कलक्टर पद पर रह चुके हैं। उन्हें जनवरी 2021 में बारां जिला कलक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था। लगभग एक साल तक वे बारां कलक्टर के पद पर रहे।
0 Comments
write views