Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : पॉलिटेक्निक कॉलेज और संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों ने संस्कृत शिक्षा मंत्री का किया अभिनंदन विद्यालयों महाविद्यालयों मे नियमित यज्ञ प्रारम्भ करने का दिया निर्देश नेत्रहीन विद्यालय का किया अवलोकन, बच्चों से पूछे सवाल






-बीकानेर : पॉलिटेक्निक कॉलेज और संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों ने संस्कृत शिक्षा मंत्री का किया अभिनंदन 
विद्यालयों महाविद्यालयों मे नियमित यज्ञ प्रारम्भ करने का दिया निर्देश
नेत्रहीन विद्यालय का किया अवलोकन, बच्चों से पूछे सवाल


*खबरों में बीकानेर*







-

बीकानेर : पॉलिटेक्निक कॉलेज और संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों ने संस्कृत शिक्षा मंत्री का किया अभिनंदन 
विद्यालयों महाविद्यालयों मे नियमित यज्ञ प्रारम्भ करने का दिया निर्देश
नेत्रहीन विद्यालय का किया अवलोकन, बच्चों से पूछे सवाल

बीकानेर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बीकानेर आगमन पर संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों में अभिनंदन किया गया। दिलावर ने विद्यालयों महाविद्यालयों मे नियमित यज्ञ प्रारम्भ करने का  निर्देश दिया । साथ ही उन्होंने नेत्रहीन विद्यालय का अवलोकन किया । बच्चों से कई सवाल भी पूछे।

 ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर में मंत्री का वेदपाठी बटुको द्वारा वेद मंत्रों उच्चारण के साथ तिलक शॉल ,दुपट्टा व पुष्पमाला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन व स्वागत किया गया। ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बीकानेर संस्कृत महाविद्यालय में बंद पड़ी यज्ञशाला का पुनर्निर्माण करवा कर संस्कृत पाठशालाओं में नियमित रूप से यज्ञ प्रारंभ करने की मांग की । जिसको तुरंत प्रभाव से मंत्री ने स्वीकार करते हुए संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यज्ञशाला का पुनरुद्धार किया जाए तथा यज्ञ प्रारंभ करवाया जाए । क्योंकि विज्ञान कहता है कि देसी गाय का एक बूंद घी यज्ञ में आहुति देने से 1 टन ऑक्सीजन उत्पन्न होती है। जो सभी जीवधारी के लिए बहुत आवश्यक है। यदि हम यज्ञ बंद कर रहे हैं तो समाज का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं । 

इसके साथ ही मंत्री  ने संपूर्ण राजस्थान में संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय में यज्ञ प्रारंभ करने के आदेश जारी करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया । 


कार्यक्रम में पंडित हरीश पुरोहित पंडित चिरंजीवी जोशी पंडित वेद प्रकाश शर्मा ,रमेश सारस्वत,नारायण प्रसाद शर्मा सहित अनेक वेदपाठी विप्र गण उपस्थित थे।


राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय द्वारा मंत्री  मदन दिलावर का अभिनंदन किया गया। दिलावर महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।
इस दौरान  दिलावर ने कहा कि बीकानेर और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं। शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने तथा प्लास्टिक एवं पॉलीथिन सामग्री का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया।

महाविद्यालय प्राचार्य केके सुथार ने स्वागत उद्बोधन दिया।

 इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष बाबूलाल ने आभार जताया। एसएल प्रजापत ने कार्यक्रम का संचालन किया।

शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को पटेल नगर स्थित राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने नेत्रहीन बच्चों के बीच लगभग एक घंटा बिताया।  बच्चों से कई सवाल किए। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास से इनका जवाब दिया। 

मंत्री ने आठवीं कक्षा के चेतन से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहता है? चेतन ने जवाब दिया कि वह शिक्षा मंत्री बनना चाहता है। यह सुनकर वहां सभी लोगों ने तालियां बजाई। कुछ बच्चों ने बैंक अधिकारी, आरएएस, आईएएस और संगीत अध्यापक बनने जैसे जवाब दिए। शिक्षा मंत्री ने सभी से पूरे आत्मविश्वास के साथ बढ़ने की सीख दी और कहा कि सरकार आपके सपनों को साकार करने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी। 


यहां कार्यरत नेत्रहीन अध्यापकों से भी शिक्षा मंत्री ने बातचीत की। नेत्रहीन शिक्षक मूलचंद सोनी ने दो भजन सुनाए। नेत्रहीन शिक्षक गौरीशंकर पंचारिया, सूरजाराम, संदीप शर्मा और सलीम सिकलीगर से संवाद किया। शिक्षा मंत्री ने यहां रहने वाले बच्चों से उनके भोजन, आवास सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। अलग-अलग क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों के बारे में जाना। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले दिसंबर में एक बार फिर उनके बीच आएंगे।

स्कूल प्राचार्य अल्ताफ अहमद खान ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।


Post a Comment

0 Comments