- Bikaner जनसारी सिंधी समाज के डांडिया उत्सव का हुआ समापन
समाज के वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान, हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
Bikaner ke Mukt Prasad Nagar Mein ya aayojan Badi dhumdham ke sath Manaya Gaya
जनसारी सिंधी समाज के डांडिया उत्सव का हुआ समापन
समाज के वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान, हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
बीकानेर,12 अक्टूबर । जनसारी सिंधी समाज एवं चामुंडा भैरव थान समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर समाज के मुक्ता प्रसाद स्थित भैरव थान में नौ दिवसीय डांडिया एवं गरबा महोत्सव दिनांक 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिदिन समाज के सदस्य एवं स्थानीय रिहायशी भक्तगण भी इस उत्सव में शामिल हुए। ,
03 अक्टूबर से 11अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बेस्ट डांसर फीमेल, मेल, किड्स ,बेस्ट कपल एवं बेस्ट वेशभूषा के प्राइज रखे गए थे। इससे प्रोत्साहित हो कर अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागियों ने इस महोत्सव में भाग लिया। 11 अक्टूबर महाष्टमी एवं रामनवमी के समापन समारोह में
बेस्ट कपल में चारु- दुष्यंत, माया- मूलचंद मकवाना, भगवान दास -गीता , बेस्ट कॉस्ट्यूम्स मे लिपिका खत्री, मोनू जेठवा, कंचन बेस्ट डांसर में हर्षिता खत्री, कोमल चौहान, कंचन जेठवा पुरस्कृत हुए। बेस्ट किड्स श्रेणी में दृश्य रामचदांनी, खुशी राजपुरोहित एवं वत्सल आसवानी विजयी रहे।
समाज के 70 वर्ष से अधिक के सभी वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण एवं शाल पहना कर सम्मान किया गया। जिसमें क्रमशः श्रीमती आशा देवी जेठवा , जमुना देवी, मोहिनी देवी, श्याम लाल चौहान ,श्रीमती बीना, श्रीमती परमेश्वरी, श्री कैलाश आसवानी- श्रीमती जसोदा आसवानी, श्रीमती माया देवी, श्री हीरानन्द लालवानी उपस्थित रहे।
6 दिवसीय कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन हेतु लोकेश जेठवा , योगेश रामचंदानी, मूलचंद मकवाना एवं ईश्वर लाल खत्री का भी विशेष सम्मान किया गया।
साथ ही निर्णायक मंडल सीमा आसवानी, पूर्वी चौहान एवं सुनीता रामचंदानी को भी स्मृति प्रतीक चिन्हों से नवाजा गया।
समाज के वरिष्ठतम सदस्य श्री श्याम लाल चौहान ने समाज की कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया एवं कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहे तो समाज में एकरूपता एवं भाईचारा बना रहता है।
संस्था के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल खत्री ने बताया कि कार्यक्रम के कुशल संचालन में सभी सदस्य मिलजुल कर एक सहयोग भावना से कार्यरत रहे एवं उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन रजनी खत्री द्वारा किया गया।
0 Comments
write views