-
सोने ने लोगों की नींद उड़ाई
10 ग्राम हुआ 79,500/- में
सोना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है । जयपुर में बीते दिन 10 ग्राम सोना 79500 तक जा पहुंचा । जानकारों का तो यह भी मानना है कि शनिवार को सोने की कीमत प्रति ग्राम 80000 पर कर सकती है।
बता दे की कुछ ही घंटों में सोना ₹800 बढ़ गया। जबकि बीती दिवाली से इस दिवाली के आते-आते सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 18800 रु की बढ़ोतरी आंकी गई है।
हालांकि बाजार का रुख सोने की बढ़ती कीमत के बावजूद अधिक मांग दर्शा रहा है । संभवतया ऐसा फेस्टिव सीजन के चलते हो रहा है। जबकि कुछ लोग यह भी मानते हैं कि
आगामी दिनों में शादियों के मुहूर्त को देखते हुए कीमत और ऊंची जाने की संभावनाओं के कारण शादी की तैयारी में जुटे परिवार पहले ही सोना खरीद रहे हैं।
0 Comments
write views