Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : होटल घेरकर मोहल्लेवासियों ने लगाए गंभीर आरोप






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

बीकानेर : होटल घेरकर मोहल्लेवासियों ने लगाए गंभीर आरोप 

बीकानेर । जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कस्बे की बॉम्बे कालोनी में होटल पिंक सिटी को घेरकर मोहल्ले वासियों ने अवैध गतिविधियां होने के गंभीर आरोप लगाए। बढ़ते तनाव के चलते पुलिस को सूचित किया गया। कंट्रोल रूम बीकानेर से प्राप्त सूचना पर हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा को जवानों के साथ मौके पर भेजा गया।

 पुलिस के अनुसार होटल के बाहर आक्रोशित मोहल्लेवासी एकत्र थे। मोहल्लेवासियों ने कहा कि होटल संचालक को कई बार समझाइश के बाद भी यहां तेज आवाज में डीजे बजाने, शराबियों द्वारा हुडदंग करना, झूठा खाना फेंकना, गंदगी फैलाना बंद नहीं किया जा रहा है। इस पर होटल का निरीक्षण किया गया तो होटल में एक छोटा स्विमिंग पुल, कुर्सियां थी व जगह जगह बियर की खाली बोतलें मिली। 

होटल संचालक विग्गाबास निवासी साजिद पुत्र अब्दुल बहलिम इस दौरान उत्तेजित होकर होटल खुद का बताया गया व पैसे खर्च करने की बात कहते हुए ऐसे ही डीजे बजाने, लोगो को नचाने की बात कही। साजिद ने हो-हल्ला करते हुए मोहल्लेवासियों को धमकाया की मेरे खिलाफ पुलिस कैसे बुला ली तुम सब को देख लूंगा। उसे हंगामा मचाते देख पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

 दूसरी ओर इस मामले में होटल में कथित तौर पर अवैध गतिविधियों संबंधित वीडियो भी मोहल्लेवासी वायरल कर रहे है। 

युगपक्ष 


Post a Comment

0 Comments