रोजगार मेले में अनुजा निगम से जुड़ी ऋण योजनाओं के कर सकेंगे आवेदन मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के फॉर्म भी भरे जाएंगे मौके पर
-रोजगार मेले में अनुजा निगम से जुड़ी ऋण योजनाओं के कर सकेंगे आवेदन
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के फॉर्म भी भरे जाएंगे मौके पर
रोजगार मेले में अनुजा निगम से जुड़ी ऋण योजनाओं के कर सकेंगे आवेदन
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के फॉर्म भी भरे जाएंगे मौके पर
बीकानेर, 25 सितम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल पर विधायक सेवा केन्द्र तथा रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितंबर को एमएम ग्राउंड में होने वाले द्वितीय रोजगार और करियर मेले में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा ऋण आवेदन भरवाएं जाएंगे। वहीं रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निवास संबल योजना के फॉर्म भी मौके पर भरवाए जाएंगे।
अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन वर्ग के पात्र व्यक्ति स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे। मेले में ई-मित्र के माध्यम से यह आवेदन करवाए जाएंगे। आवेदन के समय आवेदक द्वारा जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग होने के स्थिति में दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
*यह रहेगी पात्रता*
परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि आवेदक की आयु 18 से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 3 लाख रुपए निर्धारित की गई है। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन हेतु ऋण योजनाओं में अधिकतम 50 हजार रुपए अनुदान देय है। अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन ऋण आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
*मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के भर सकेंगे फॉर्म*
रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि मेला स्थल पर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के आवेदन भी ऑनलाइन भरवाए जाएंगे। इसके लिए आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं और स्नातक की अंक तालिका, मूल निवास, बैंक पास बुक तथा आय घोषणा पत्र लाना होगा। उन्होंने बताया कि मेले के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण भी होगा।
*पंजीकरण के प्रति छात्राओं में दिखा उत्साह*
महाविद्यालय संपर्क अभियान के तहत बुधवार राजकीय महारानी कन्या महाविद्यालय और बिन्नानी कन्या महाविद्यालय में बुधवार को कार्यक्रम हुआ। इस दौरान रोजगार और करियर मेले में क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई। रोजगार कार्यालय के प्रतिनिधि नगेंद्र नारायण किराडू, महारानी कॉलेज की प्राचार्या अभिलाषा आल्हा और इतिहास विभागाध्यक्ष व्याख्याता सुनीता विश्नोई ने मेले से जुड़ी जानकारी दी। बिन्नानी कॉलेज की प्राचार्या अरुणा आचार्य और राम कुमार व्यास ने अधिक से अधिक छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। रोजगार विभाग के विजय व्यास ने बताया कि क्यआर कोड सभी महाविद्यालयों तक पहुंचा दिया गया है।
Comments
Post a Comment
write views