- कृषि और ग्राम हित : ऐप से मिलेगी फसलों में कीट एवं बीमारियों की जानकारी व सलाह
*राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली ऐप से मिलेगी फसलों में कीट एवं बीमारियों की जानकारी व सलाह*
बीकानेर, 26 सितम्बर। कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को प्रगतिशील कृषकों को आत्मा परिसर में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली ऐप से फसलों में कीट एवं बीमारियों की जानकारी व सलाह का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि किसानों को फसलों में लगने वाले कीटों एवं बीमारियों की पहचान एवं निगरानी करने तथा वैज्ञानिक सलाह की सुविधा ऐप के माध्यम से मिलेगी। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा लॉन्च ’राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली एप्लीकेशन’ (एनपीएसएस) के लिए टीडी सह एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, श्रीगंगानगर की टीम द्वारा वैज्ञानिक सहायक आर.के चौधरी, सुश्री वर्षा, श्री लोकेश कुमार एवं डीसीएम श्री रामपाल ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक से आए प्रगतिशील कृषकों को प्रशिक्षण दिया। कृषि अधिकारी ओमप्रकाश तर्ड ने बताया कि जिन प्रगतिशील कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है, वह ज्यादा से ज्यादा ऐप की जानकारी अपने क्षेत्र के सभी किसानों को देवें, जिससे इस प्रशिक्षण से तकनीकी जानकारी मिल सके। इस प्रशिक्षण में कृषि अधिकारी ममता, संगीता मेहता एवं विभाग के सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment
write views