मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण व मरीजों के साथ श्रेष्ठ मानवीय व्यवहार के निर्देश खण्ड बीकानेर की मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित






-मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण व मरीजों के साथ श्रेष्ठ मानवीय व्यवहार के निर्देश
खण्ड बीकानेर की मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित


*खबरों में बीकानेर*




-



-

मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण व मरीजों के साथ श्रेष्ठ मानवीय व्यवहार के निर्देश
खण्ड बीकानेर की मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 23 सितम्बर। खण्ड बीकानेर की मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। बैठक में डॉ गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की 4 प्राथमिकताओं में मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए रैपिड रेस्पोंस सिस्टम मजबूत करना, निःशुल्क दवा तथा नर्सिंग स्टाफ की अंतिम छोर तक उपलब्धता, अस्पतालों में हाईजीन, साफ़ सफाई तथा मरीजों के साथ श्रेष्ठ मानवीय व्यवहार करना शामिल है। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी व कार्मिक को इन प्राथमिकताओं को केंद्र में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त फ्लैगशिप योजना प्रगति समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डॉ. गुप्ता द्वारा निर्देश दिये गए कि समस्त चिकित्सा कार्मिक एवं चिकित्सक आमजन से अपेक्षित व्यवहार करे एवं आने वाले माह में सैक्टर मीटिंग को प्रभावी तरीके से आयोजन कर प्रभावी मॉनिटरिंग करे। उप-मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी (स्वा.) डॉ. लोकेश गुप्ता ने एनसीडी कार्यक्रम में सुधार एवं आभा आई-डी में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिये एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर की मासिक प्रगति एवं दैनिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जनागल द्वारा पांच सूचकांक के तहत आवश्यक सुधार, कोल्ड चैन मॉनिटरिंग के तथा एमसीएचएन दिवस पर एनाफाईलेसिस किट की उपलब्धता के निर्देश दिये गये। यू एन.डी.पी के परियोजना अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा यू विन एप्प में डाटा एन्ट्री सम्बंधित विस्तृत जानकारी तथा समय पर एन्ट्री करने के निर्देश दिये गये। बीसीएमओ डॉ. रमेश कुमार गुप्ता ने समस्त एएनएम, सुपरवाईजर एवं फील्ड स्टाफ को विभिन्न प्रकार की आवश्यक रिपोर्ट्स को समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिये तथा मौसमी बीमारियो को देखते हुवे आवश्यक लॉजिस्टक तथा मरूधरा एप्प में ऑनलाईन एन्ट्री करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। खण्ड कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कल्ला ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर और आई.एच.आई.पी पोर्टल के गैप को बताकर सुधार करने के निर्देश दिये। डाटा मैनेजर आईडीएसपी प्रदीप चौहान द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उपयोग में आ रहे विभिन्न एप्प की जानकारी दी गई। बैठक में ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर डॉ. सुरेश स्वामी, संगणक सूर्यवीर सिंह सहित क्षेत्र के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, लेडी हैल्थ सुपरवाईजर, सेक्टर हैल्थ सुपरवाईजर एवं सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Comments