Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : खाली होता बैंक खाता देख छात्रा हुई हैरान !! साइबर ठग देने के बदले निकाल ले गया रकम






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

बीकानेर : खाली होता बैंक खाता देख छात्रा हुई हैरान !! साइबर ठग देने के बदले निकाल ले गया रकम

बीकानेर 
 साइबर ठगी के लिए ठग नित नए तरीके निकाल रहे हैं। इन दिनों फर्जी पहचान वाले बनकर लोगों के पास फोन करने लगे हैं। यदि कोई इनके झांसे में आ जाता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसा ही बीकानेर में एक छात्रा के साथ हुआ है।  

कोतवाली थाना क्षेत्र के खड़गावतों के मोहल्ले निवासी एक छात्रा का बैंक एकाउंट मैसेज देखते देखते साइबर ठगों ने खाली कर दिया।


छात्रा के अनुसार उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया  कि उसके पापा को उन्हें 15 हजार रुपए देने हैं, एक बार आपके मोबाइल में 50 रुपए भेज रहा हूं, कंफर्म करो। इसके कुछ देर बाद उसी नंबर से दो मैसेज मिले, जिसमें 10 और 50 हजार रुपए भेजने का मैसेज था। कुछ देर बाद साइबर ठग का फोन आया कि उसने 15 हजार रुपए के स्थान पर 50 हजार रुपए भेज दिए। 35 हजार लौटा दो। छात्रा अपना एकाउंट देख ही रही थी कि खाते से करीब 10 हजार निकल गए।

Post a Comment

0 Comments