युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक सशक्त बनाना केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : कुमावत
-
युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक सशक्त बनाना केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : कुमावत
*रोजगार विभाग और बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केंद्र की ओर से रोजगार और करियर मेला आयोजित*
बीकानेर, 30 सितंबर। पशुपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने और दस लाख को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जो कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण साबित होगा।
श्री कुमावत ने सोमवार को बीकानेर के एमएम ग्राउंड में बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केंद्र तथा रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार एवं करियर मेले के दौरान यह बात कही।
पशुपालन विभाग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश भर में दो बार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित करते हुए 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि आने वाले समय में किसी भी सरकारी कार्यालय में एक भी पद रिक्त नहीं रहे, इस दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चतुर्थ श्रेणी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की गई है। अन्य विभागों की भर्तियां हो रही हैं। सरकार सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता से करवा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत दिनों पशु चिकित्सकों को नियुक्तियां दी गई। इस दौरान बीकानेर को भी 47 नए पशु चिकित्सक मिले। श्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेले लगातार आयोजित किए जाते हैं। ऐसे आयोजनों में विधायक सेवा केंद्र के आगे आने से स्थानीय युवाओं को लाभ होगा।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि मेले में 37 निजी नियोक्ताओं ने 2 हजार 520 रिक्तियां उपलब्ध करवाई गई। मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं की भागीदारी रही। इसके अतिरिक्त 15 सरकारी विभागों की स्टॉल लगाई गई, जिनके द्वारा विभिन्न राजकीय योजनाओं तथा ऋण संबंधित जानकारी दी गई। मेले में काउंसलिंग कॉर्नर के माध्यम से युवाओं का करियर संबंधी मार्गदर्शन किया गया।
*विभिन्न योजनाओं का पात्रजनों को दिया लाभ*
पशुपालन मंत्री श्री कुमावत और विधायक श्री व्यास द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तीन लाभार्थियों को चेक, पालनहार योजना के तहत सुशीला बिस्सा, तारावती पुरी, सुमित्रा बन तथा फरीदा बानो को स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जगदीश, गिरधारी, सत्यप्रकाश, अर्जुन तथा धनराज की पीपीओ दिए गए। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 'बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं' अभियान के तहत बालिका के जन्म पर फैमिली प्लानिंग करने वाले माता-पिता को सम्मानित किया गया।
*पुस्तक का किया विमोचन*
विभाग द्वारा उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से वंदना बंसल को 7 लाख 20 हजार रुपए तथा चंपा जाट को 3 लाख 50 हजार रुपए के ऋण का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त निशा पारीक को 2 लाख 37 हजार 368 रुपए तथा नरगिस हसन को 2 लाख 25 हजार 500 रुपए के ब्याज अनुदान राशि का चेक दिया गया। एक व्यक्ति को ट्राइसाइकिल दी गई और सांकेतिक रूप से आठ युवाओं को निजी कम्पनियों के ऑफर लेटर दिए गए। इस दौरान जिला उद्योग संघ द्वारा प्रकाशित 'राज्य सरकार की युवा कल्याण की योजनाएं और कार्यक्रम' पुस्तिका का विमोचन श्री कुमावत और अन्य अतिथियों ने किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। रोजगार विभाग के उपनिदेशक श्री हरगोबिंद मित्तल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और राजा सांखी ने किया।
इस दौरान श्री विजय आचार्य, श्री चंपालाल गेदर, उप महापौर श्री राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, वीरेंद्र किराडू, शिव रतन पुरोहित आदि मौजूद रहे।
इससे पहले विधायक श्री व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित और महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने फीता खोलकर और दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले का अवलोकन किया और ऐसे आयोजनों को युवाओं के लिए लाभदायक बताया। विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि युवा रोजगार देने वाले बनें। वे स्वरोजगार स्थापित करें और अपनी ऊर्जा का समुचित उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए करें। महापौर ने कहा कि निगम द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। यह युवा देश की ताकत बनें और आगे बढ़ें।
इस दौरान श्री भंवर पुरोहित और श्री किशन चौधरी ने विचार रखे। उद्योग विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैन गोदारा, लीड बैंक मेनेजर यदुनंदन नारायण व्यास और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया। करियर काउंसलिंग टीम प्रभारी अमित व्यास ने करियर चयन से जुड़ी जानकारी दी।
इस दौरान पार्षद किशोर आचार्य, अनिल आचार्य, रामकुमार व्यास, अमित व्यास, कुलदीप यादव, हरिओम पुरोहित, दुर्गाशंकर व्यास, दिनेश सांखला, गोपाल आचार्य, मुरली व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
write views