Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : गीत गूंजे, सेवा का कारवां चला, विधायक व्यास सम्मानित, विमुक्त जनजातीय मुक्ति दिवस मनाया

बीकानेर : गीत गूंजे, 
सेवा का कारवां चला, 
विधायक व्यास सम्मानित, 
विमुक्त जनजातीय मुक्ति दिवस मनाया




-



*खबरों में बीकानेर*




-
1
आ लौट के आजा मेरे मीत.. गूंजे रफ़ी मुकेश के तराने 
2
बाबा की आरती करने के बाद 
रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में रवाना हुए माहेश्वरी सेवा समिति के कार्यकर्ता
3
मानव अधिकार आयोग संगठन द्वारा नगर विधायक व्यास का सम्मान
4
विमुक्त जनजातीय मुक्ति दिवस मनाया

फोटो नीचे देखें

बीकानेर 
 अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को टाउन हॉल में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी शताब्दी वर्ष व मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर आ लौट के आजा मेरे मीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 




संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ्ढा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मुंजाल व नारायण बिहानी ने की। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ सी मोदी डॉ मनीष पुष्करणा सैय्यद अख्तर अली संजय सांखला डॉ राकेश रावत डॉ नवनीत सुथार डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच राजेंद्र बोथरा मोहम्मद यूनुस मुगल एम आर कुकरेजा यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़ नेमीचंद गहलोत रहमत अली सुशील यादव थे। 

संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी एम रफीक कादरी राजेंद्र बोथरा नारायण बिहानी अनवर अजमेरी सुमन पवार दीपमाला डा प्रवीण चतुर्वेदी डॉ मनीष पुष्करणा डॉ भूपेंद्र तिवारी डॉ हिमांशु दाधीच दिव्यांशु अग्रवाल डॉ राकेश रावत समुद्र सिंह राठौड़ कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा डॉ सी एस मोदी सहित अनेक गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी व मुकेश के गाए तराने पेश किए संचालन मो रफीक कादरी ने किया।




बाबा की आरती करने के बाद 
रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में रवाना हुए माहेश्वरी सेवा समिति के कार्यकर्ता
 
बीकानेर। शुक्रवार की सुबह शहर के स्थानीय जस्सुसर गेट स्थित श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर से विगत 42 वर्षों की भांति 43वें वर्ष भी इस बार भी पैदल यात्रियों की सेवा हेतु माहेश्वरी सेवा समिति 10 गाड़ियों का दल रवाना हुआ है । 

माहेश्वरी सेवा समिति सदैव की भांति इस वर्ष भी बीकानेर से 82 किलोमीटर दूर नोखड़ा टोल से पूर्व जहां एक और चाय कॉफी नाश्ते की सुविधा देगी। 

अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भी दिन-रात 24 घंटे रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जहां एक और ठहरने के लिए उचित टेंट की व्यवस्था की जाती है l




*मानव अधिकार आयोग संगठन द्वारा नगर विधायक व्यास का सम्मान* बीकानेर 31 8 2024 को मानव अधिकार आयोग समिति के पदाधिकारी द्वारा माननीय नगर विधायक पश्चिम के निवास स्थान पर माला अपर्णा एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया ।  विधायक जेठानंद व्यास ने समिति द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्य की प्रशंसा की। विधायक व्यास ने सदेव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

*विमुक्त जनजातीय मुक्ति दिवस मनाया*

बीकानेर, 31 अगस्त। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति शनिवार को मनाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि बावरी, कंजर, सांसी, बावरिया, नट, भाट, गाडिया लुहार, रेबारी, बंजारा आदि जातियों के उत्थान एवं विकास के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर घुमन्तु समुदाय के प्रतिनिधियो ने अपने विचार रखे। गाडिया लौहार मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर गाडिया लौहार ने गाडियालौहार जाति पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही शहरी क्षेत्र में 50 वर्गगज भूमि आंवटन के आदेश को पुनः 100 वर्गगज किये जाने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु जनजातियों के विकास एवं उनके कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्रावास, छात्रवृत्ति, गाडिया लौहार कच्चा माल क्रय योजना, महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना, नवजीवन योजना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।



-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies