-राजस्थान : महेन्द्र खडग़ावत को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर की जिम्मेदारी, 22 आईएएस की तबादला सूची जारी
राजस्थान : महेन्द्र खडग़ावत को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर की जिम्मेदारी, 22 आईएएस की तबादला सूची जारी
जयपुर/बीकानेर
राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने कुछ ही दिनों के अंतराल बाद एक बार फिर अपने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देते हुए तबादले किए हैं।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने रविवार को 22 आईएएस की तबादला सूची जारी की हैै। संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा किए गए तबादलों की सूची मुताबिक निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर महेन्द्र खडग़ावत को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर लगाया है। भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर, अभिषेक सुराणा को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरु पद पर लगाया है। वहीं 8 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जबकि आईएएस आशीष मोदी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरु पद पर किया गया जिसको तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है।
0 Comments
write views