-
बीकानेर, 27 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पवार ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करना है। इस दौरान आमजन को सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा।
*समाज कल्याण सप्ताह के दौरान होंगी विभिन्न गतिविधियां*
पवार ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह की शुरुआत 1 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस से होगी। इसमें वृद्धजनों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी, चिकित्सकीय जांच, रोडवेज के रियायती पास वितरण एवं विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन मुक्ता प्रसाद नगर स्थित जय भीम वृद्धाश्रम तथा वृंदावन एनक्लेव स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर सर्किट हाउस के सामने गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, भजन गायन एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस पर स्वच्छ भारत अभियान में विशेष सफाई अभियान, विचार गोष्ठी, अनुसूचित जातियों की बस्तियों में पेयजल व बिजली की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
पवार ने बताया कि अपराधी सुधार दिवस (3 अक्टूबर) पर केंद्रीय कारागृह में बंदी कल्याण पर विचार गोष्ठी, बंदियों को विधिक जानकारी, नशा मुक्ति पर व्याख्यान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि बाल दिवस (4 अक्टूबर) पर राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह, राजकीय बालिका गृह एवं छात्रावासों में आवासियों के स्वास्थ्य की जांच, विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
महिला एवं बाल कल्याण दिवस (5 अक्टूबर) के अवसर पर नारी निकेतन में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जन चेतना दिवस (6 अक्टूबर) पर दंतौर के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में सामाजिक कुरीतियों पर विचार गोष्ठी, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम पर संगोष्ठी, रैली का आयोजन किया जाएगा। नि:शक्त कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन (7 अक्टूबर) के अवसर पर सेवा आश्रम-2 नारी निकेतन में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग व सहायता उपकरण का वितरण एवं उनके लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात नोखा के बादनूं स्थित मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह में स्वरोजगार कैंप लगाकर ऋण, पेंशन स्वीकृत किए जाएंगे। साथ ही संपर्क सभा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
write views