Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वीडियो बीकानेर : मुद्रा महोत्सव 13 सितम्बर से, ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का भी प्रदर्शित किया जाएगा






-वीडियो बीकानेर : मुद्रा महोत्सव 13 सितम्बर से, ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का भी प्रदर्शित किया जाएगा


*खबरों में बीकानेर*




-





-

वीडियो बीकानेर : मुद्रा महोत्सव 13 सितम्बर से, ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का भी प्रदर्शित किया जाएगा




बीकानेर 1 सितम्बर 2024 

बीकाणा न्यूमिसमेटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर में मुद्रा महोत्सव आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार 13 सितम्बर को एवं समापन 15 सितम्बर को होगा।




 गंगा शहर रोड जैन पब्लिक स्कूल के सामने अग्रवाल भवन में प्रस्तावित इस महोत्सव के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में सोसायटी के प्रेसिडेंट किसन लाल सोनी ने बताया कि देश की धरोहर को सहजने व स्टूडेंट को एजुकेट करने के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा बीकानेर में पहली बार सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान पोस्टर का विमोचन एवं पुराना राम मंदिर नक्शा सहित नोटों व सिक्कों का संग्रह भी प्रदर्शित किया गया। 

 उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में देश भर के सिक्के और नोट कलेक्शन करने वाले अपनी एग्जिबिशन लगाएंगे। करीब 54 स्टॉल्स यहां लगाई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इसमें 5-7 हजार से अधिक लोग आएंगे। 

ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का यहां प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही दुर्लभ सिक्कों व बीकानेर स्टेट के कॉइन का भी प्रदर्शन किया जाएगा

 एंटीक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

एग्जीबिशन में स्कूली छात्र भी विजिट करेंगे। 11 से 7 बजे तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में एंट्री निशुल्क रहेगी।


Post a Comment

0 Comments