Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सावन महोत्सव बेस्ट फेमिली अवार्ड कार्यक्रम में प्रतियोगी बच्चों ने दिखाया अपना हुनर






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

सावन महोत्सव बेस्ट फेमिली अवार्ड कार्यक्रम में प्रतियोगी बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

बीकानेर। मिरिकल लर्निंग तेज दिमाग ब्रेन इंस्टीट्यूट द्वारा शुक्रवार की शाम को आयोजित रविन्द्र रंगमंच पर सावन महोत्सव बेस्ट फेमिली अवार्ड कार्यक्रम में प्रतियोगी बच्चों, युवतियों एवं फेमिली ने एक से बढ़कर एक नाच नृत्य की प्रस्तुतियां देकर अपने  हुनर का प्रदर्शन किया। 

 इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर आरती सिंह राठौड़, करण सिंह सिसौदिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत  मुख्य अतिथि पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिद्धी कुमारी का मंच पर  आरती राठौड़, जय सिंह चौहान, करण सिंह सिसौदिया, सुनील दत्त नागल, त्रिलोक सिंह चौहान , सुरेन्द्र डागा , कर्नल हेम सिंह शेखावत , रजनी राठौड़, समता भारद्वाज, दुर्गा बर्मन
ने सांफा, मोमेंटो मालाएं भेंटकर स्वागत सम्मान किया।


सभी प्रतियोगी बच्चों , युवतियों , फेमिली ने रंग - बिरंगे परिधानों में खूब ठुमके लगाए
और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।


कार्यक्रम के संचालक विनय हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों एवं युवतियों के लिए की प्रतियोगिता रखी गई थी।इस अवसर पर प्रतियोगियों में उमंग उत्साह देखने को मिला।


कार्यक्रम की मुख्य सेलेब्रिटी रतन चौहान ,मिस उर्वशी ,मिस गुनगुन सिंह एवं भंवर साह भाटी थे ।






Post a Comment

0 Comments