Type Here to Get Search Results !

बजट में पूगल को अनेक सौगातें मिलने पर किया विधायक डॉ. मेघवाल का अभिनंदन विधायक ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ की जनसुनवाई








पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

बजट में पूगल को अनेक सौगातें मिलने पर किया विधायक डॉ. मेघवाल का अभिनंदन
 विधायक ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ की जनसुनवाई
*आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता- डॉ. मेघवाल*

बीकानेर, 12 अगस्त। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में पूगल को अनेक सौगातें मिलने पर सोमवार को पूगल में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान विधायक ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रणजीत बिजारणिया, पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार, तहसीलदार दौलाराम बाजिया, विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश मीणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश शेखावत, विद्युत विभाग अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेश माली, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश आर्य, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपेन्द्र शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कस्बे में निकली तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कस्बे के मुख्य बाजार व चौराहों से होती हुई पंचायत समिति पहुंची।
अभिवादन एवं सम्मान समारोह में बोलते हुए डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि बजट में पूगल को विद्युत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणा हुई। पूगल कस्बे में पेयजल व्यवस्था में सुदृढ़ीकरण के लिए साढ़े चार रूपये दिए गए। इससे राणीसर में बड़ा रिजर्व वायर बनेगा, जिससे पूगल में पेयजल की सुचारू आपूर्ति होगी। इसी प्रकार 682 आरडी से मकेरी तक 29 किमी डामर रोड की घोषणा हुई है। ब्लॉक स्तरीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सांख्यिकी विभाग का कार्यालय खुलेगा। खालों के लिए खाजूवाला विधानसभा के 100 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। 
इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र की प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी और जनता के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि खाजूवाला की जनता ने तीसरी बार विधानसभा में भेजा है। उन्होंने कहा कि वे जनसेवक के रूप में सदैव आमजन के साथ रहूंगा। 
अभिनंदन समारोह में सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, कांशीराम जाखड़, देवीलाल मेघवाल, सवाई सिंह तंवर, राकेश सिंह सहोत्रा, बच्चन सिंह राठौड़, मनीराम ज्याणी, भीमसिह राठौड़, इस्माइल खान, डूंगर सेन, नरेंद्र सारण, राजाराम सहू, हाकम खान, हबीब खां, भानीपुरा सरपंच ईशर राम, सुरजाराम करणीसर, गुलशेर, चन्दनसिह सोढा, विशाल सिंह, शंकर मेघवाल, तुलछाराम मेघवाल, खेताराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन और किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies